नया खेल डोपिंग टेस्ट 1000 गुना ज्यादा संवेदनशील

नया खेल डोपिंग टेस्ट 1000 गुना ज्यादा संवेदनशील

वाशिंगटन : शोधकर्ताओं ने एथलीटों द्वारा प्रदर्शन बढ़ाने के लिये इस्तेमाल होने वाले पदार्थों का पता लगाने के लिये एक नया तरीका इजाद किया है और उनका दावा है कि यह मौजूदा जांच के तरीकों से 1000 गुना ज्यादा संवेदनशील है।

अरलिंगटन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में दल की अगुवाई करने वाले डेनियल आर्मस्ट्रांग ने कहा, किसी एथलीट ने कितनी मात्रा में प्रदर्शन बढ़ाने वाले पदार्थ का सेवन किया है या वह कितने समय से इस पदार्थ को ले रहा है, यह पता लगाने में किसी विश्लेषक का कोई नियंत्रण नहीं है। आप सिर्फ एक चीज नियंत्रित कर सकते हो कि आपकी जांच का तरीका कितना संवेदनशील है।

आर्मस्ट्रांग ने कहा, हमारा लक्ष्य ऐसे संवेदनशील तरीके इजाद करना है जिससे इन पदाथरें की मौजूदगी का पता चलने का स्तर और व्यापक होगा और शायद हमारे पास दुनिया का सबसे संवेदनशील तरीका है। आर्मस्ट्रांग की प्रयोगशाला के एक छात्र होंगुये गुओ ने बताया कि नया तरीका इन पदाथरें का परीक्षण करने की सामान्य मास स्पैक्ट्रोमेट्री (एमएस) तकनीक का बिलकुल सरल वैरिएशन है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी और अन्य एथलीटों के शरीर में प्रतिबंधित पदाथरें की जांच के लिये एमएस तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 17:18

comments powered by Disqus