टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया

टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया

टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया आकलैंड : न्यूजीलैंड ने ब्रैंडन मैकुलम और ल्यूक रोंची के बीच 85 रन की नाबाद साझेदारी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 81 रन से जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड की शानदार बल्लेबाजी के बाद उनके गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसमें नाथन मैकुलम ने अपने 50वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 24 रन देकर चार विकेट झटके।

टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 13 ओवर में 105 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन ब्रैंडन मैकुलम और रोंची ने मिलकर टीम को पांच विकेट पर 189 रन के स्कोर तक पहुंचाया जो वेस्टइंडीज के लिये बड़ा लक्ष्य साबित हुआ।

ब्रैंडन मैकुलम ने 45 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और दो चौके से नाबाद 60 रन बनाए जबकि रोंची ने नाबाद 48 रन की पारी में 25 गेंद खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके जड़े थे। वेस्टइंडीज के लिए टिनो बेस्ट ने 40 रन देकर तीन जबकि निकिता मिलर ने 26 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 18:31

comments powered by Disqus