न्यूजीलैंड की मीडिया में मैकुलम की विजय गाथा का जश्न

न्यूजीलैंड की मीडिया में मैकुलम की विजय गाथा का जश्न

न्यूजीलैंड की मीडिया में मैकुलम की विजय गाथा का जश्नवेलिंगटन : न्यूजीलैंड की मीडिया ने तिहरा शतक जमाने वाले ब्रेंडन मैकुलम की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ कहा और उनकी 302 रन की पारी को महानतम पारी करार दिया। मैकुलम भारत के खिलाफ ड्रा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले कीवी बल्लेबाज हो गए। न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती। डोमिनियन पोस्ट ने मैकुलम की पारी को ‘लाइफटाइम पारी’ और उन्हें ‘इतिहास बनाने वाला’ कहा।

न्यूजीलैंड हेराल्ड ने पहले पन्ने पर लिखा, ‘हमारी महानतम पारी।’ इसने आसमान की ओर दोनों बाजू फैलाये मैकुलम की तस्वीर भी छापी है। डोमिनियन पोस्ट ने कहा, ‘केंट टेरेस पर कतारें लगनी शुरू हो गई। प्रशंसकों ने आधे दाम पर टिकट खरीदे और इतिहास रचते देखने की वही बेताबी उनकी आंखों में थी जो बच्चों की आंखों में क्रिसमस की सुबह होती है। 1986 में रिचर्ड हैडली के 300वें टेस्ट विकेट के बाद ऐसा कभी नहीं देखा।’

न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने भी मैकुलम की पारी की तारीफ की। कीवी मीडिया ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जिम्मी नीशाम की भी प्रशंसा की जिसने नाबाद 137 रन बनाये। हेसन ने कहा, ‘कल देश भर में सब कुछ थम सा गया था। कई लोग इस प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हुए। न्यूजीलैंड का होने के कारण मेरे लिये यह खास पल था।’

हेसन ने कहा कि कीवी प्रशंसक सकारात्मक रवैये और जुझारूपन के कारण टीम का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि न्यूजीलैंड की जनता टीम के पीछे है क्योंकि सभी खिलाड़ी जुझारूपन के साथ खेल रहे हैं। जिसकी लोग कद्र करते हैं।’ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सदस्य मार्टिन स्नीडेन ने कहा कि इस प्रदर्शन से अगले साल आस्ट्रेलिया के साथ सह मेजबानी में होने वाले विश्व कप से पहले खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘लोगों का उत्साह बनाये रखने के लिये मेजबान टीम का अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और इस टीम ने यही किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिये यह अच्छी खबर है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 12:39

comments powered by Disqus