Last Updated: Saturday, February 8, 2014, 08:25
ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पब में शराब पीने के लिए दो खिलाड़ियों जेसी राइडर और डोग ब्रेसवेल को निलंबित कर दिया।
ब्रेसवेल और राइडर न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम में शामिल थे। दोनों ने गुरूवार को तड़के ऑकलैंड के एक बार में होने की बात स्वीकार की है।
टीम प्रबंधक माइक सैंडल ने न्यूजीलैंड के दैनिक दि न्यूजीलैंड हेराल्ड से कहा, ‘‘मैच की पूर्व संध्या पर उनका यह व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम खिलाड़ियों पर सही फैसला लेने को लेकर भरोसा करते हैं और दोनों ने यह भरोसा तोड़ा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 8, 2014, 08:25