Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 16:25
वेलिंगटन : विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची के तूफानी अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आज यहां दूसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (31 गेंद पर नाबाद 55 रन) और आंद्रे फ्लैचर (36 गेंद पर 40 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 159 रन बनाये।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 79 रन था लेकिन रोंची ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाये जिससे उनकी टीम 19 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाकर भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने आकलैंड में पहला टी20 मैच 81 रन से जीता था।
न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में ही मार्टिन गुप्टिल (1) का विकेट गंवा दिया। जेसी राइडर (23) और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (17) भी कुछ करारे शाट जमाने के बाद पवेलियन लौट गये। कोलिन मुनरो (5) और कोरे एंडरसन (6) के आउट होने से न्यूजीलैंड संकट में फंस गया लेकिन रोस टेलर (39)और रोंची ने छठे विकेट के लिये 68 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 16:25