न्यूजीलैंड के एंडरसन ने वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक, आफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड के एंडरसन ने वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक, आफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड के एंडरसन ने वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक, आफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : न्यूजीलैंड के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज और आलराउंडर कोरी एंडरसन ने महज 23 वर्ष की उम्र में बुधवार को वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाया। नए साल में एंडरसन की इस तूफानी शुरुआत ने पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक का 18 साल पुरान रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कोरी एंडरसन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह तूफानी शतक महज 36 गेंदों में बना डाला। एंडरसन ने अपनी हॉफ सेंचुरी 20 गेंदों में ही पूरी कर ली।

गौर हो कि शाहिद अफरीदी का सबसे तेज वनडे शतक 18 साल से क्रिकेट जगत का कोई दिग्गज बल्लेबाज नहीं तोड़ पा रहा था। एंडरसन ने क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों पर शतक ठोककर क्रिकेट की दुनिया के लिए नए साल का यह पहला दिन यादगार बना दिया। एंडरसन के धुआंधार शतक का ही कमाल था कि न्यूजीलैंड ने महज 21 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 283 रन टांग दिए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 21 ओवर में 284 रनों का लगभग असंभव टारगेट दे दिया।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन ने सिर्फ 47 गेंदों पर नॉटआउट 131 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 14 छक्के जड़े। एंडरसन ने यह कारनामा अपने सातवें वनडे में कर दिखाया। बारिश के चलते वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के इस वनडे मैच को 21-21 ओवर का कर दिया गया था। गौर हो कि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नेरोबी में 37 गेंदों पर शतक ठोका था।

First Published: Wednesday, January 1, 2014, 11:18

comments powered by Disqus