भारत के नौ खिलाड़ी मलेशिया ग्रां प्री के दूसरे दौर में

भारत के नौ खिलाड़ी मलेशिया ग्रां प्री के दूसरे दौर में

जोहोरबारू (मलेशिया) : सौरभ वर्मा और पीसी तुलसी सहित भारत के नौ खिलाड़ियों ने आज यहां 120,000 डालर इनामी मलेशिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष और महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी। हाल में टाटा ओपन, आस्ट्रियन इंटरनेशनल चैलेंज और ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज जीतने वाले आठवीं वरीय सौरभ ने हांगकांग के यान किट चान को 31 मिनट तक चले मैच में 21-12, 21-17 से हराया।

उनका अगला मुकाबला हमवतन चेतन आनंद से होगा जिन्होंने इंडोनेशिया के कीसर अकबर को पुरूष एकल के एक अन्य मैच में 21-11, 21-14 से पराजित किया। छठी वरीयता प्राप्त आरएमवी गुरुसाईंदत्त ने हमवतन गौरव वेंकट को 21-7, 21-8 से हराया। उन्हें अब मलेशियाई क्वालीफायर सेंग जो योह से भिड़ना है। सातवीं वरीय प्राप्त एचएस प्रणय ने मलेशिया के जियान शिर्यांग चियांग को 21-10, 21-16 से पराजित किया। अगले दौर में उनका मुकाबला जापान के रिची तकाशिता से होगा। साई प्रणीत जिन्हें 12वीं वरीयता हासिल है, ने इंडोनेशिया के महबूब थोमी अजिजान को 21-16, 21-11 से पराजित किया। उन्हें अब स्थानीय खिलाड़ी नूर मोहम्मद का सामना करना है।

महिला एकल में तुलसी और तान्वी लाड ने दूसरे दौर में प्रवेश किया। तुलसी को चीनी ताइपै की यु पो पाइ को 16-21, 21-16, 21-17 से हराने के लिये कड़ा संघर्ष करना पड़ा लेकिन तान्वी ने इंडानेशिया की दिनार दया आयुस्टाइन को सीधे गेम में 21-19, 21-17 से हराया। अगले दौर में तुलसी और तान्वी आमने सामने होंगी। सातवीं वरीयता प्राप्त और राष्ट्रीय खेलों की चैंपियन अरूंधती पंटावने, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सयाली गोखले तथा युवा खिलाड़ी मयंक बहल और शुभांकर डे को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 19:21

comments powered by Disqus