Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 15:34
वेलिंगटन : हरफनमौला जिम्मी नीशाम और युवा बल्लेबाज टाम लथाम को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। नीशाम और लथाम को जेस्सी राइडर और डग ब्रेसवेल की जगह टीम में रखा गया है जिन्हें पहले टेस्ट से पूर्व देर रात शराब पीकर झगड़ने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। लथाम को राइडर की जगह मिली है जबकि नीशाम पहली बार कीवी टीम में पदार्पण करेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के महाप्रबंधक (राष्ट्रीय चयन) ब्रूस एगर ने कहा, जिम्मी अच्छा हरफनमौला है जो हमारे लिये कई भूमिका निभा सकता हे । हमें पिछले कुछ समय से संतुलित टीम मिल गई है और अच्छे नतीजे भी आये हैं। उम्मीद है कि यह लय कायम रहेगी लेकिन भारत वापसी की जोरदार कोशिश करेगा।
न्यूजीलैंड टीम:-
ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), पीटर फुल्टन, हामिश रदरफोर्ड, केन विलियमसन, रोस टेलर, कोरे एंडरसन, बी जे वाटलिंग, टिम साउदी, ईश सोढी, नील वेगनेर, ट्रेंट बोल्ट, जिम्मी नीशाम, टाम लथाम।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 15:34