Last Updated: Monday, May 12, 2014, 12:49

बैंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि उनकी टीम के पास शीर्ष चार में पहुंचने के लिये जरा सा भी मौका रखने के मद्देनजर बचे हुए पांच मैचों में सकारात्मक क्रिकेट खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। अगले चार से पांच मैच हमारे लिये काफी कठिन होंगे। हमें मैदान पर जाकर सकारात्मक और बढ़िया क्रिकेट खेलना होगा। युवराज ने बीती रात राजस्थान रायल्स के खिलाफ 38 गेंद में 83 रन की शानदार पारी खेली, उन्होंने कहा कि बेंगलूर के पास बचे हुए मैचों के बारे में चिंता किये बिना जीत दर्ज करने के कूव्वत है।
उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हममें जीतने की क्षमता है, लेकिन हम एक बार में चार या पांच मैचों के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि हम एक एक मैच पर ही ध्यान लगायेंगे। युवराज ने उम्मीद जतायी कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 12:49