पाकिस्तान के नए कोच पर अभी कोई फैसला नहीं : पीसीबी

पाकिस्तान के नए कोच पर अभी कोई फैसला नहीं : पीसीबी

पाकिस्तान के नए कोच पर अभी कोई फैसला नहीं : पीसीबी कराची : पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त करने के फैसले में अभी देरी होगी क्योंकि इस्लामाबद हाई कोर्ट ने उन पर कुछ पांबदी लगायी हुई है।

सेठी ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, ‘हमने अभी नए कोच के बारे में नहीं सोचा है क्योंकि अभी हमारे हाथ बंधे हैं और हम लंबे समय के फैसले लेने की हालत में नहीं हैं।’ वाटमोर ने घोषणा की थी कि वह फरवरी में खत्म होने वाले अपने दो साल के अनुबंध को बढ़ाना नहीं चाहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 13:38

comments powered by Disqus