Last Updated: Monday, February 10, 2014, 09:47
कराची : पीसीबी कोचिंग समिति ने आज साफ किया कि राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिये किसी भी विदेशी के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा था।
पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम, जावेद मियांदाद और वसीम अकरम इस समिति के सदस्य हैं। उन्होंने लाहौर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोचिंग पद के लिये उन्हें कुल 25 आवेदन मिले।
आलम ने कहा, ‘‘हमें मुख् कोच, क्षेत्ररक्षण कोच और बल्लेबाजी कोच के पद के लिये कुल 25 आवेदन मिले थे। हमने कुछ उम्मीदवारों के नाम छांटे हैं और इनमें से कोई भी विदेशी नहीं है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 09:47