Last Updated: Monday, March 24, 2014, 14:15

ढाका: वेस्टइंडीज की ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान डारेन सैमी ने अपने साथियों से कहा है कि वे ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने पहले ग्रुप मैच में भारत के हाथों मिली हार के बाद घबराएं नहीं क्योंकि उनके पास आगे के मैच जीतते हुए इस हार से हुए नुकसान की भरपाई का पूरा मौका है। कैरेबियाई टीम को रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत के हाथों सात विकेट से हार मिली। सैमी की टीम मौजूदा चैम्पियन की हैसियत के साथ न्याय नहीं कर पाई और अपने स्तर से बहुत खराब खेली।
क्रिस गेल जैसा विस्फोटक बल्लेबाज 33 गेंदों पर सिर्फ 34 रन बना सका जबकि लेंडस सिमंस ने 27 रन बनाए। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। कैरेबियाई टीम 129 रन ही बना सकी। भारत ने 130 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। (एजेंसी)
अनुसार सैमी ने कहा कि हम स्पिनरों के खिलाफ अच्छा नहीं खेले। मुझे ऐसा लगता है कि भारत से हमारा आगे फिर सामना होगा और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। भारत ने हालात के साथ अच्छा तालमेल बनाया। सच यह है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें इस बार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारे पास वापसी का मौका है। हम यहां खिताब बचाने आए हैं और हमें बस यही लक्ष्य लेकर चलना होगा।
अब ग्रुप-2 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज का गुरुवार को बांग्लादेश से सामान होगा। बांग्लादेश की टीम क्वालीफाईंग के जरिए सुपर-10 दौर में पहुंची है। कैरेबियाई टीम ने 2012 में श्रीलंका को हराकर पहली बार ट्वेंटी-20 खिताब जीता था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 14:15