Last Updated: Friday, May 30, 2014, 15:40
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर महासंघ (फिका) के सीओओ इयान स्मिथ ने कहा है कि आईसीसी में किसी के पास बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और ईसीबी प्रमुख जाइल्स क्लार्क के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं है क्योंकि विश्व क्रिकेट में उनका दबदबा है।
अमान्य बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा को लिखे पत्र में स्मिथ ने कहा कि फिका आईसीसी अधिकारियों को सही फैसले करने के लिये प्रेरित कर रहा है ताकि श्रीनिवासन आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष ना बन सके।
स्मिथ ने वर्मा को लिखे पत्र में कहा कि हम आईसीसी अधिकारियों और कार्यकारियों को प्रेरित करने के लिये पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं लेकिन श्रीनिवासन और क्लार्क का काफी दबदबा है और ऐसा लगता है कि किसी में भी बीसीसीआई और ईसीबी के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं है। श्रीनिवासन और क्लार्क अपने अपने बोर्ड के सर्वेसर्वा बने हुए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब सब कुछ भारत के सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले पर निर्भर करता है क्योकि फिका कानून की शरण नहीं लेगा।
उन्होंने कहा कि मैंने शीर्ष स्तर पर कानूनी सलाह ली है और सफलता, लागत या जोखिम के परिप्रेक्ष्य में हम कानून की शरण लेने की स्थिति में नहीं है। सहमति इसी पर बनी है कि आप या भारत का सुप्रीम कोर्ट जो भी कर रहा है, उससे बेहतर कोई कार्रवाई संभव नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 15:40