गेल की तरह बल्लेबाजी का कोई दबाव नहीं था : पावेल

गेल की तरह बल्लेबाजी का कोई दबाव नहीं था : पावेल

विशाखापत्तनम : क्रिस गेल को अचानक लगी चोट के कारण कीरान पावेल को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज टीम में खेलने का मौका मिला और अर्धशतक जमाने वाले इस युवा खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि उन पर गेल के जैसी बल्लेबाजी करने का कोई दबाव नहीं था ।

पावेल ने कहा, ‘‘ मैं क्रिस गेल की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखाना चाहता था। यह हमारे पक्ष में रहा और हम जीत गए।’’ मैच में 59 रन की पारी खेलने वाले पावेल ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि हम किसी भी हालात में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हम इस दौरे पर अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सके और अच्छी साझेदारियां नहीं बना पाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी शुरुआत के बावजूद कोई लंबी पारी नहीं खेल सका। हमने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और इस लय को कायम रखना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। तीसरा मैच दिन का होगा और ओस की भूमिका अहम नहीं होगी। हमें हालात के अनुरूप खुद को जल्दी ढालकर खेलना होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 12:24

comments powered by Disqus