Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 18:50

जोहानिसबर्ग : दो शर्मनाक हार झेल चुकी भारतीय टीम के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सचिन तेंदुलकर के नहीं होने से मेजबान टीम की राह आसान हो जायेगी।
पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर 2010-11 के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका में काफी सफल रहे थे जब उन्होंने तीन टेस्ट में दो शतक जमाये थे।
दक्षिण अफ्रीका के कोच डोमिंगो ने कहा, ‘‘वह उनके लिये बड़ा खिलाड़ी था और ड्रेसिंग रूम में उसकी मौजूदगी काफी मायने रखती थी। यह अच्छी बात है कि अब उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि वह तेज गेंदबाजी को नहीं खेल पाने की भारत की बरसों पुरानी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। डोमिंगो ने कहा, ‘‘यह बड़ा फायदा है। हमने वनडे श्रृंखला की शुरुआत में भी कहा था कि हम तेज गेंदबाजों को खेलने के मामले में उनके दिमाग में संदेह डालना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजों को खेलने में उन्हें हमेशा दिक्कत आई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका की ताकत है। हम इसी तरह क्रिकेट खेलना सीखे हैं। उपमहाद्वीप की टीमें स्पिन को आक्रमण का जरिया बनाती है और दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाजी को क्योंकि यह हमारे डीएनए में है।’’ उन्होंने कहा कि वह चौतरफा तेज आक्रमण अपनायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 18:50