Last Updated: Monday, October 21, 2013, 19:54

कोच्चि : लगातार खराब मौसम के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल भी रद्द किये जाने के बाद उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र को सोमवार को यहां दलीप ट्राफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। पांच दिन के इस मैच में केवल दूसरे दिन दस ओवर का खेल हो पाया था। लगातार बारिश और नेहरू स्टेडियम की आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल नहीं हो सका।
शहर में फिर से सुबह बारिश हुई और अंपायरों ने अंतिम दिन खेल देर से शुरू करने का फैसला किया। अंपायरों ने दो बजकर 45 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया और मैच समाप्त करने का फैसला किया। दलीप ट्राफी के इतिहास में यह चौथा अवसर जबकि दलीप ट्राफी में दो टीमों को विजेता घोषित किया गया।
इससे पहले 1963-64 में पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र, 1988-89 में उत्तर और पश्चिम क्षेत्र तथा 1997-98 में मध्य और पश्चिम क्षेत्र संयुक्त विजेता बने थे। यह टूर्नामेंट शुरू से ही मौसम की मार झेलता रहा। पहले सेमीफाइनल में भी विजेता का फैसला टास से करना पड़ा। उत्तर क्षेत्र सिक्के की उछाल के बाद ही फाइनल में पहुंचा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 19:54