...जब पत्नी अंजलि को पत्र लिखते थे सचिन तेंदुलकर

...जब पत्नी अंजलि को पत्र लिखते थे सचिन तेंदुलकर

...जब पत्नी अंजलि को पत्र लिखते थे सचिन तेंदुलकरचेन्नई : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज मोबाइल से पहले के उन दिनों को याद किया जब वह अंजलि को पत्र लिखते थे और जब उन्हें खत का जवाब मिलता था तो वह अपनी पत्नी की ‘खूबसूरत’ हस्तलेख में खो जाया करते थे। तेंदुलकर को हालांकि अपनी पत्नी के लिये पत्र लिखने से पहले भी मेहनत करनी पड़ती थी। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘क्रिकेट गेंद को हिट करना मेरे लिये नैसर्गिक था लेकिन अंजलि को पत्र लिखते समय मैं यह जांच करता रहता था कि मैं क्या लिख रहा हूं। ’’ इस स्टार बल्लेबाज ने यहां हस्तलेख को बढ़ावा देने के कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘उन दिनों मोबाइल नहीं हुआ करते थे तथा संचार के एकमात्र साधन लैंडलाइन फोन या पत्र हुआ करते थे। मैंने पत्र लिखने शुरू किये। मैंने अपने माता पिता को पत्र लिखने से शुरूआत की और बाद में कुछ पत्र (पत्नी) अंजलि के लिये भी लिखे। ’’ उन्होंने याद किया कि किस तरह से उनके माता पिता ने उन्हें पेन थामना और लिखना सिखाया था। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इसके बाद जब मैं परिवार से दूर रहता था तो मैंने अपने माता पिता और बाद में पत्नी के लिये पत्र लिखने शुरू किये थे। ’’ तेंदुलकर ने कहा कि अमूमन डाक्टरों की लिखावट साफ सुथरी नहीं होती लेकिन पेशे से चिकित्सक अंजलि इस मामले में अपवाद थी। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी लिखावट बहुत सुंदर है। उसे देखकर कोई भी प्रेरित हो सकता है। ’’

और सबसे खराब लिखावट किसकी थी, उन्होंने कहा, ‘‘आप अमूमन सबसे अच्छी चीजों पर ध्यान देते हैं। ’’ संन्यास के बाद की जिंदगी के बारे में तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जिंदगी खूबसूरत है। मुझे अपने बच्चों के साथ समय बिताने का पर्याप्त समय मिल रहा है। मैं अब अधिक नहीं खेलता। कभी कभार अपने बेटे के साथ खेल लेता हूं। ’’ एक निजी कंपनी के प्रयास से हस्तलेख को बढ़ावा देने के लिये यहां पहुंचे तेंदुलकर ने हस्तलेख और बल्लेबाजी कौशल में तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक बार आप जब इन्हें सीख लेते हो तो ये हमेशा आपके साथ रहते हैं। जिंदगी में कुछ भी शुरूआत करो बेसिक्स हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दायें हाथ से नहीं लिख सकता। मुझे उम्मीद है कि कोई ऐसी तकनीक होगी जो हमें दायें हाथ से लिखना भी सिखाएगी लेकिन मैं दोनों हाथों से भोजन कर सकता हूं। ’’ तेंदुलकर दायें हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन लिखने के लिये अपने बायें हाथ का उपयोग करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 21:01

comments powered by Disqus