क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं : पीटरसन

क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं : पीटरसन

क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं : पीटरसनमेलबर्न: इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इन अटकलों को खारिज किया कि स्पिनर ग्रीम स्वान के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं ।

ब्रिसबेन में इस एशेज श्रृंखला के दौरान सौवां टेस्ट खेलने वाले पीटरसन ने इन सवालों को भी खारिज किया कि स्वान के संन्यास और तनाव के कारण जोनाथन ट्राट के स्वदेश लौट जाने के मद्देनजर इंग्लैंड टीम की कमान बदलने की जरूरत है ।

उन्होंने कहा ,‘ मैं 33 साल का हो चुका हूं और पहले से बेहतर बल्लेबाजी कर रहा हूं । मैं उस दिन संन्यास लूंगा जब इंग्लैंड के लिये अच्छा खेल नहीं सकूंगा । फिलहाल तो मैं बहुत अच्छा खेल रहा हूं ।’ उन्होंने स्वान के संन्यास के बाद बयानबाजी में पड़ने से इनकार करते हुए कहा ,‘ मैं इस बारे में नहीं सोचना चाहता ।

फिलहाल मेरा ध्यान 26 दिसंबर से शुरू हो रहे मेलबर्न टेस्ट पर है । मैं उसी के लिये अभ्यास कर रहा हूं । यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया से लगातार तीन टेस्ट हारने के बाद क्या इंग्लैंड टीम में बदलाव की जरूरत है, पीटरसन ने कहा ,‘ मुझे लगता है कि हम साबित कर चुके हैं कि हम विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं । तीन मैच से कोई खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता । ऐसा नहीं है कि आस्ट्रेलिया से 5-0 से हारने के बाद भी आपके कैरियर में कोई अच्छा दिन नहीं आयेगा ।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 14:27

comments powered by Disqus