Last Updated: Monday, March 31, 2014, 12:46

मियामी : छह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने दबदबा बनाते हुए यहां दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को सीधे सेटों में पराजित कर अपना चौथा मियामी मास्टर्स टेनिस खिताब हासिल किया। दूसरे वरीय जोकोविच ने पुरूष वर्ग के फाइनल में कल नडाल पर 6-3 , 6-3 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
जोकोविच ने कहा, ‘मैंने अच्छा मैच खेला, सबकुछ ठीक हुआ। मैंने उसे मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मैं ट्राफी जीतकर उत्साहित हूं। ’ जोकोविच को इस दौरान दो वाकओवर मिले थे, उन्होंने इससे पहले 2007, 2011, 2012 में मियामी खिताब जीता था। उन्होंने चार साल में तीसरी मियामी ट्राफी जीतने के लिये एक भी सेट नहीं गंवाया और यह उनका चौथा खिताब है।
13 बार के मेजर खिताब विजेता नडाल मियामी में पहला खिताब हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें यहां 2011, 2009 और 2008 के फाइनल में शिकस्त मिली थी। छब्बीस वर्षीय जोकोविच ने आराम से नडाल को पस्त कर दिया, जिससे उन्हें 787,000 डालर ईनामी राशि का चेक मिला।
उन्होंने 83 मिनट तक चले मुकाबले में कोई डबल फाल्ट नहीं की, पांच ऐस लगाये और अपनी पहली सर्विस में 35 में से 30 अंक जुटाये। जोकोविच ने इंडियन वेल्स में कैलिफोर्निया में दो हफ्ते पहले भी खिताब जीता था, जिससे यह उनका लगातार दूसरा मास्टर्स टाइटल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 12:46