Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 18:21

नई दिल्ली : ऐसा भी समय था तब श्रीलंका के उदीयमान क्रिकेटर खेल की बारिकियों की सीख लेने के लिये भारत की ओर देखते थे लेकिन पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा को लगता है कि अब ट्वेंटी20 क्रिकेट के आगमन के कारण ऐसा नहीं हो सकेगा।
श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान ने रविवार को यहां फिक्की में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्पूर्ण है कि ज्यादातर युवा वित्तीय फायदे के लिये क्रिकेट के छोटे प्रारूप में खेलना चाहते हैं। अब भारत के पास कोई सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर नहीं हैं। आपके पास टाइगर पटौदी भी नहीं है।’’
यह पूछने पर कि क्या ट्वेंटी20 के ज्यादा आयोजन से भारत निकट भविष्य में कम टेस्ट मैच खेलेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘इन दिग्गजों को खेलते देखना हमारे लिये सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा होता था क्योंकि युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट से सीख लेते थे। मुझे नहीं लगता कि हम भारत से अब कुछ सीख सकते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 18:21