IPL की तर्ज पर शुरू हुआ इंडियन शॉटगन ओपन

IPL की तर्ज पर शुरू हुआ इंडियन शॉटगन ओपन

नई दिल्ली : देश में निशानेबाजी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रोंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पहली इंडियन शॉटगन ओपन का आयोजन कर रहे हैं जिसकी शुरुआत यहां कल से होगी। इस टूर्नामेंट में युवा निशानेबाजों को चोटी के खिलाड़ियों के साथ खेलने और विशिष्ट हैंडीकैप प्रणाली के कारण बड़ी पुरस्कार राशि जीतने का मौका मिलेगा। इस प्रणाली के कारण कम अनुभवी निशानेबाज को भी अनुभवी निशानेबाज की बराबरी पर पहुंचने का मौका मिल पाएगा। इसका आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन कर रहा है। सोढ़ी और मानवजीत इस संगठन के प्रमुख जबकि मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के अमित भल्ला उपाध्यक्ष हैं।

उन्होंने आज यहां पहले शाटगन ओपन की शुरुआत की घोषणा की जो शुक्रवार तक कर्णी सिंह रेंज में आयोजित की जाएगी। एनआरएआई के अध्यक्ष रानिंदर सिंह ने कहा, हमें बहुत खुशी है कि देश में निशानेबाजी को बढ़ावा देने के लिये इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुत बड़ा कदम है और मुझे पूरा विश्वास है कि इंडियन शॉटगन ओपन से निशानेबाजी को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इस खेल को अपनाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 20:02

comments powered by Disqus