गौतम गंभीर निश्चित तौर पर हमारा तीसरा ओपनर है: धोनी

गौतम गंभीर निश्चित तौर पर हमारा तीसरा ओपनर है: धोनी

गौतम गंभीर निश्चित तौर पर हमारा तीसरा ओपनर है: धोनीज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले यहां रविवार को कहा कि टीम में गौतम गंभीर को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। भारतीय कप्तान से पूछा गया कि टेस्ट मैचों में तीसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में दो ही विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज है। धोनी ने इस सवाल पर गौतम गंभीर का नाम लेकर सभी को हैरान कर दिया जो कि 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। धोनी ने कहा, गौतम निश्चित तौर पर हमारा तीसरा ओपनर है जिस पर हम विचार कर रहे हैं। अभी विजय और शिखर हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसलिए अभी तीसरा ओपनर गौतम है।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया। धोनी ने कहा, मैं जानता हूं कि गंभीर टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन वह तीसरा ओपनर है। जो भी हो धोनी के बयान से साफ हो गया कि गंभीर अब भी कम से कम टेस्ट मैचों के लिए टीम की योजना का हिस्सा हैं। धोनी से पूछा गया कि टेस्ट टीम में नंबर चार पर तेंदुलकर की जगह कौन लेगा, उन्होंने कहा कि इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, हमने नंबर चार के बारे में फैसला नहीं किया है। कोई भी किसी की जगह नहीं ले सकता। यदि संभव होता तो हम हम नंबर चार हटा देते और 1,2,3,5,6 और 12 तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करते।

First Published: Monday, December 2, 2013, 09:58

comments powered by Disqus