Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 00:23
नई दिल्ली : इंग्लैंड दौरे के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चयन के साथ ही पंकज सिंह का इंतजार समाप्त हो गया और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वही जानते हैं कि इंतजार के इन पलों को उन्होंने कैसे बिताया। पंकज ने कहा, यह दर्द भरा रहा लेकिन इंतजार का फल मीठा निकला। टेस्ट टीम में वापसी के लिये सात साल (वह 2007 में आस्ट्रेलिया दौरे पर गये थे) के इंतजार के लिये धर्य चाहिए। केवल मैं ही जानता हूं कि इतने वषरें तक मैं कैसे महसूस कर रहा था जबकि मैं टीम में वापसी का इंतजार कर रहा था।
आखिर में मुझे शामिल किया गया और मैं खुद को दुनिया का सबसे खुश इंसान मान रहा हूं। पंकज को इंग्लैंड दौरे के लिये टीम में चयन की धुंधली उम्मीद थी। उन्होंने कहा, मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सत्र दर सत्र मैंने 35 से अधिक विकेट लिये। आईपीएल नीलामी में जब किसी फ्रेंचाइजी ने मुझे नहीं चुना तो शुरू में मैं निराश हुआ लेकिन मेरे लिये भारत का इंग्लैंड दौरा प्रेरणा बना रहा है। मैं जानता था कि मेरी गेंदबाजी इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल है। मुझे खुशी है कि मुझे भारत के चोटी के छह गेंदबाजों में जगह मिली।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 00:23