विरोधी खुश होंगे कि सचिन का अब नहीं होगा सामना: सैमी

विरोधी खुश होंगे कि सचिन का अब नहीं होगा सामना: सैमी

विरोधी खुश होंगे कि सचिन का अब नहीं होगा सामना: सैमीमुंबई : वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर की बेहद कमी खलेगी लेकिन यह विरोधी टीमों के लिए अच्छी खबर है जिन्हें अब इस डर में नहीं जीना होगा कि उन्हें क्रिकेट मैदान पर आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज का सामना करना है।

सैमी ने दो टेस्ट की श्रृंखला में भारत के हाथों 2-0 की शिकस्त के बाद कहा, ‘‘उसने क्रिकेट जगत को जो दिया है वह बेजोड़ है। महान खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं लेकिन क्रिकेट को निश्चित तौर पर सचिन की कमी खलेगी, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में। मुझे नहीं पता कि अगले टेस्ट में भारत का ड्रेसिंग रूम कैसा होगा जब सचिन अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विरोधी टीमें खुश होंगी कि उन्हें अब सचिन के खिलाफ नहीं खेलना होगा। क्रिकेटर को निश्चित तौर पर अपने एंबेसडर की कमी खलेगी।’’ तेंदुलकर ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा और सैमी ने कहा कि क्रिकेट जगत को इस महान बल्लेबाज की कई चीजों की कमी खलेगी।

सैमी ने कहा, ‘‘आपको सिर्फ एक चीज की कमी नहीं खलेगी। तेंदुलकर आल राउंड व्यक्ति है। आलराउंड क्रिकेटर और बेजोड़ खिलाड़ी। उसने पिछले 24 साल में खेल के लिए जो किया है, उसे आप एक विरोधी के रूप में जानते हैं, जब आप सचिन के बारे में सुनते हो तो आपको मनोबल टूट जाता है। टीम के साथी के रूप में आप बेहद खुश रहोगे कि आप उसकी वाली टीम में ही हो। विश्व क्रिकेट में आप किसी भी टीम का समर्थन करो लेकिन जब भी सचिन खेलेगा तो आप उसे देखोगे।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम बार स्लिप में तेंदुलकर का कैच लपककर उन्हें आउट करने वाले सैमी ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उनका बेहद सम्मान करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 20:29

comments powered by Disqus