Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 22:09
प्रिटोरिया : स्टार पैरालंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस ने एक रेस्टोरेंट में भी गोली चलाई थी जो उनके एक मित्र के पैर को छूकर निकल गई थी। उन्होंने इसके बाद किसी और को इसका दोष अपने सिर पर लेने को कहा। पिस्टोरियस के खिलाफ हत्या के मामले की सुनवाई के तीसरे दिन आज यहां यह बात सामने आई।
पेशेवर मुक्केबाज केविन लेरेना ने सुनवाई के दौरान कहा कि पिस्टोरियस ने जनवरी 2013 को जोहानिसबर्ग के एक रेस्टोरेंट में टेबल के नीचे गोली चलाई थी। इसके एक महीने बाद ही उन्होंने वेलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप को गोली मार दी थी।
प्रिटोरिया में दक्षिण अफ्रीका उच्च न्यायालय में सरकारी वकील द्वारा पेश चौथे गवाह 21 वर्षीय लेरेना ने कहा, ‘‘रेस्टोरेंट में गोली चली और इसके बाद पूरी तरह सन्नाटा छा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नीचे देखा। जहां मैंने पैर रखा था वहां फर्श में छेद हो गया था।’’ पिस्टोरियस के खिलाफ बंदूक से जुड़े तीन अन्य आरोपों में से एक की सुनवाई के दौरान लेरेना ने कहा, ‘‘मेरे अंगूठे पर थोड़ी रगड़ लग गई थी। मैं चोटिल नहीं हुआ था। लेकिन खून निकला था।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 22:09