हमारे बल्लेबाजों में संयम की कमी थी : फ्लेमिंग

हमारे बल्लेबाजों में संयम की कमी थी : फ्लेमिंग

हमारे बल्लेबाजों में संयम की कमी थी : फ्लेमिंग जयपुर : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 सेमीफाइनल में अपनी टीम को राजस्थान रायल्स से मिली 14 रन की हार के लिये बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया और स्वीकार किया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बल्लेबाज थोड़े घबरा गये थे।

फ्लेमिंग से जब पूछा गया कि क्या यह हार इससे पहले मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ मिली के कारण हुए दबाव से मिली। उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर हम काफी संयमित रहे हैं और ऐसा कम ही होता है कि हमारी बल्लेबाजी लगातार दो मैचों में विफल रही।’ उन्होंने बीती रात मैच के बाद प्रेस कांफ्रंस में कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने खराब शाट खेले, वे विकेट के बीच दौड़ते हुए घबरा रहे थे। हमने लगातार दो विकेट रन आउट से गंवा दिये जिसका हमें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 12:31

comments powered by Disqus