Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 18:48

कानपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में आज 2-1 से जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया और कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तुलना में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।
धोनी ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी फार्म में है लेकिन गेंदबाजों का सुधरा हुआ प्रदर्शन देखकर उन्हें अधिक खुशी हुई। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तुलना आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे श्रृंखला से करते हुए कहा, ‘यदि आप आस्ट्रेलियाई श्रृंखला से तुलना करते हो तो डेथ ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी हमने की वह काफी अच्छी थी। कुछ यार्कर पूरी तरह से सही नहीं पड़ी लेकिन वह बहुत उंचाई वाली नहीं थी। वह नीची रहती फुलटास के रूप में आयी जो बहुत बड़ा सुधार है।’
धोनी ने तीसरे वनडे में भारत की पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘बीच के ओवरों में दोनों स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सुरेश रैना का प्रदर्शन सोने पर सुहागा जैसा रहा।’ बल्लेबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बारे में धोनी ने कहा, ‘रोहित और शिखर धवन ने बहुत अच्छी शुरूआत दी। विराट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निचले क्रम में हमने अच्छी तरह से अंत किया।
मैन आफ द मैच शिखर धवन ने 119 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा कि इस पिच पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई क्योंकि दिल्ली में वह इस तरह के विकेट पर खेलते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हम अक्सर इस तरह के विकेट पर खेलते हैं और मुझे ऐसे विकेट पर खेलने की आदत है। मुझे पता था कि इसमें अधिक उछाल नहीं है। मैं अपनी फार्म से खुश हूं और टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’
धवन ने कहा, ‘यह साल बहुत शानदार रहा और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसा ही खेलता रहूंगा। पिछले दो वनडे में भी मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन आउट हो गया इसलिए मैं आज बड़ा स्कोर बनाना चाहता था।’ मैन आफ द सीरीज विराट कोहली ने कहा कि श्रृंखला जीतना अच्छा है लेकिन टीम की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में होगी।
इस श्रृंखला में तीन मैचों में 204 रन बनाने वाले कोहली ने अपनी वर्तमान फार्म के बारे में कहा, ‘मैं अभी जिस तरह की फार्म में हूं, उसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं। मैं अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन सबसे अहम महीना अब दक्षिण अफ्रीका में आने वाला है इसलिए उससे पहले कुछ रन बनाना अच्छा है। मैं अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करूंगा।’
वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो को लगता है कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाये। उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की। डेरेन सैमी ने बेहतरीन पारी खेली और हम मलरेन सैमुअल्स की पारी को नहीं भूल सकते। हमने अहम मौके पर कुछ विकेट गंवाये। सिमन्स और मैं गलत समय पर आउट हुए। हमें अच्छी शुरूआत का फायदा उठाना चाहिए था।’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह से हमने 20 रन कम बनाये। 260 की बजाय 280 रन के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता। हमें गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था लेकिन कुल मिलाकर टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत को भारत में हराना बहुत मुश्किल है और हमने नंबर एक टीम को कड़ी चुनौती दी। हमारे खिलाड़ी इससे गर्व महसूस कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 18:48