हमारी दूसरी पारी की बल्लेबाजी अहम होगी: रहाणे

हमारी दूसरी पारी की बल्लेबाजी अहम होगी: रहाणे

हमारी दूसरी पारी की बल्लेबाजी अहम होगी: रहाणे जोहानिसबर्ग : भारतीय बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों की मदद से वापसी करने वाली उनकी टीम की दूसरी पारी की बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी। भारत की पहली पारी में गुरुवार को यहां 280 रन पर समाप्त होने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर छह विकेट पर 213 रन बनाए।

भारत के स्कोर में 47 रन का योगदान देने वाले रहाणे ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराट कोहली ने कल अपना शतक लगाया था और हमने तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां की थीं इसलिए मैं कह सकता हूं कि बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया। हमारी दूसरी पारी बहुत महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका अब भी हमसे 67 रन पीछे है। हम कल भी अच्छी गेंदबाजी जारी रखनी होगी और विकेट जल्द गिराने होंगे। इसके बाद हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि इस पिच पर 275 रन का पीछा करना चुनौतीपूर्ण होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 13:12

comments powered by Disqus