हमारी टीम ने जुझारू जज्बा नहीं गंवाया है : बेली

हमारी टीम ने जुझारू जज्बा नहीं गंवाया है : बेली

राजकोट : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का स्तर पिछले कुछ साल में गिरता जा रहा है लेकिन कार्यवाहक वनडे कप्तान जार्ज बेली को पूरा भरोसा है कि उनकी युवा ब्रिगेड में अब भी भारत जैसे अजेय प्रतिद्वंद्वी का सामना करने की ताकत मौजूद है।

बेली ने कल यहां भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर यहां पत्रकारों से कहा कि मुझे भरोसा नहीं है कि यह (जुझारू जज्बा) पूरे दो साल से मौजूद नहीं है। हमने जो चीज गंवायी है, वह ‘काफी अनुभव’ है। हम इसे दोबारा बनाने की कोशिश में जुटे हैं। खिलाड़ी इस टीम में बरकरार रहने, समीक्षा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव के आदी हो रहे हैं। और वे आस्ट्रेलियाई टीम के भीतर विभिन्न भूमिकाओं के भी आदी हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जुझारू जज्जा अब भी मौजूद है, बस यही बात है कि यह मैदान पर लगातार जारी रहे। आप अपनी टीम से यही चाहते हो कि वह लगातार अच्छा क्रिकेट खेले। वह इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि आस्ट्रेलियाई टीम को टूर पर स्पिन मुफीद पिचों से उबरने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 9, 2013, 20:08

comments powered by Disqus