Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 17:53

मीरपुर : महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किये गए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आज कहा कि ‘आउटसाइडर’ होने के कारण वह एशिया कप में भारतीय टीम में नये जोश का संचार कर सकते हैं। भारत कल बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत करेगा। कार्तिक उस टीम का हिस्सा नहीं थे जिसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में करारी हार झेलनी पड़ी है। कार्तिक ने अब तक 67 वनडे में 73.64 की औसत से रन बनाये हैं।
उन्होंने शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा,‘‘मुझे तीन चार दिन पहले ही पता चला कि मुझे खेलना है । मुझे अब इसकी आदत हो गई है और मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता।’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरे लिये मैच से पहले खुद को ढालना अहम है । एक खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम है। भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा।’’ लंबे समय से भारतीय टीम के जीत का स्वाद नहीं चख पाने के बारे में पूछने पर कार्तिक ने कहा,‘‘आपको यह सवाल ऐसे खिलाड़ी से पूछना चाहिये जो आखिरी आठ वनडे में टीम में था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ एक आउटसाइडर होने के नाते मैं इस टीम में तरोताजा आया हूं। मैं अपनी बात कर सकता हूं और मेरे लिये यह काफी रोमांचक टूर्नामेंट होगा। जो पिछले आठ मैच खेला है, वह इस सवाल का बेहतर जवाब दे सकता है।’’
कार्तिक ने यह भी कहा कि टीम में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जो अच्छे प्रदर्शन को बेताब होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘यह हमारे लिये बड़ा टूर्नामेंट है। टीम में शामिल सभी युवाओं के लिये यह रोमांचक होगा।’’ भारतीय टीम के पास युवराज सिंह और सुरेश रैना का अनुभव नहीं है लेकिन कार्तिक ने कहा कि कई खिलाड़ी टीम में ऐसे हैं जो काफी समय से खेल रहे हैं। उन्होंने कहक्ष ,‘‘ मैं भी काफी समय से खेल रहा हूं। मैं अपने थोड़े बहुत अनुभव से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जो 100 मैच खेल चुके हैं और यह अनुभव कम नहीं है। वे एक या दो साल से खेल रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 17:53