ओवेंस का 1936 ओलंपिक का स्वर्ण पदक 14 लाख डॉलर में बिका

ओवेंस का 1936 ओलंपिक का स्वर्ण पदक 14 लाख डॉलर में बिका

लॉस एंजीलिस : जेस्सी ओवेंस का 1936 के बर्लिन ओलंपिक में जीता स्वर्ण पदक यहां ओलंपिक स्मृति चिन्हों की नीलामी में सबसे महंगा बिका जिसे करीब 14 लाख डालर में खरीदा गया। एससीपी ऑक्शंस ने बताया कि रविवार को संपन्न नीलामी में पहली ओलंपिक मैराथन के विजेता द्वारा 1896 में जीता गया पदक 865000 डालर में बिका। इस नीलामी में 1000 से अधिक चीजों की बिक्री हुई और कुल 45 लाख डालर जुटाये गए।

जर्मन शासन एडोल्फ हिटलर के शासन में हुए 1936 ओलंपिक में अमेरिका के ओवेंस ने अश्वेत खिलाड़ी की ताकत का अहसास कराते हुए 100 और 200 मीटर, लंबी कूद और चार गुणा 100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था। नीलामी के आयोजकों ने बताया कि पदक खरीदने वाले ने अपना नाम गुप्त रखने की इच्छा जताई है। पदक की बिक्री से आये पैसे का एक हिस्सा जेस्सी ओवेंस फाउंडेशन को दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 19:09

comments powered by Disqus