Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 15:40

इंडियन वेल्स : भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने कल रात यहां अपने अपने जोड़ीदारों के साथ सीधे सेटों में जीत दर्ज करके इंडियन वेल्स एटीपी डब्ल्यूटीए मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पुरुष युगल में इजरायल के जोनाथन एलरिच और फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका की स्विस जोड़ी से होगा जिन्होंने लाटविया के अर्नेस्ट गुलबिस और कनाडा के मिलोस राओनिच को कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से परास्त किया।
सानिया और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक ने महिला युगल में राकेल कोव्स जोन्स और अबीगेल स्पीयर्स की अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इस पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना की दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। मकरोवा और वेसलिना ने जूलिया जार्ज और अन्ना लेना ग्रीनफेल्ड की जर्मन जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 15:40