Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 13:15
मेलबर्न : भारत के शीर्ष अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक आज यहां आस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये।
पांचवीं वरीयता प्राप्त पेस-स्टेपानेक की जोड़ी को फ्रांस के माइकल लोड्रा और निकोलस महुत की 13वीं वरीय जोड़ी से 2-6 , 6-7 से शिकस्त मिली। मुकाबला डेढ़ घंटे से थोड़ा पहले खत्म हुआ, जो एकतरफा ही था। इसमें लोड्रा और महुत ने अपनी शक्तिशाली सर्विस से प्रतिद्वंद्वियों को पस्त किया।
दमखम वाली सर्विस का मतलब है कि लोड्रा और महुत की जोड़ी ने मैच के दौरान एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं गंवाया। फ्रांसिसी जोड़ी ने पहला सेट में पेस-स्टेपानेक की सर्विस दो बार तोड़कर महज 29 मिनट में इसमें अपने नाम कर लिया। लोड्रा और महुत ने 27 विनर जबकि पेस-स्टेपानेक ने 18 विनर लगाये।
दूसरे सेट में पेस-स्टेपानेक ने प्रतिद्वंदीजोड़ी की बराबरी करनी कोशिश की लेकिन लोड्रा और महुत ने फिर सर्विस गेम में दबदबा बनाकर इसे भी अपने पक्ष में कर लिया। सेमीफाइनल में अब लोड्रा और महुत का सामना पोलैंड के लुकास कुबोत और स्वीडन के रोबर्ट लिंडस्टेड की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। पेस के आज हारने से भारत का पुरूष युगल में अभियान खत्म हो गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 13:15