वार्षिक अनुबंध में बड़ा इजाफा चाहते हैं पाक खिलाड़ी

वार्षिक अनुबंध में बड़ा इजाफा चाहते हैं पाक खिलाड़ी

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने बोर्ड से वार्षिक अनुबंध में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा करने को कहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही 2014 के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा करने वाला है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी से मुलाकात की और उनसे केंद्रीय अनुबंध में वेतन में इजाफे का आग्रह किया।

अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों का पक्ष रखते हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों के वेतन में पिछले कुछ समय में उचित इजाफा नहीं हुआ है जबकि अन्य सभी देश केंद्रीय अनुबंध में खिलाड़ियों के वेतन में काफी इजाफा कर रहे हैं।’ टीम के करीबी सूत्र ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अब वेतन में 30 से 35 प्रतिशत इजाफे की उम्मीद है।’

सूत्र ने बताया कि सेठी ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि उनकी राशि में उचित इजाफा किया जाएगा। बोर्ड हालांकि पिछले दो साल में खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंधित राशि और मैच फीस में मामूली इजाफा करता रहा है। बोर्ड खिलाड़ियों की नयी सूची की घोषणा करने वाला है जिन्हें दो महीने के भीतर केंद्रीय अनुबंध दिया जाएगा और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को पहले ही खिलाड़ियों की सूची की छंटनी करने को कह दिया गया है। फिलहाल केंद्रीय अनुबंध में ए वर्ग के खिलाड़ी को लगभग 325000 रूपये मासिक की सर्वाधिक राशि दी जाती है।

सूत्रों ने कहा कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को सूची से बाहर किया जा सकता है क्योंकि बोर्ड नये और युवा खिलाड़ियों को अधिक वित्तीय प्रोत्साहन देने की योजना बना रहा है। बोर्ड साथ ही अपना वाषिर्क पुरस्कार समारोह मार्च में करने की योजना बना रहा है जिसमें खिलाड़ियों को भारी भरकम नकद पुरस्कार और ट्राफी दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 19:42

comments powered by Disqus