पाकिस्तान पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में

पाकिस्तान पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में

पाकिस्तान पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में दुबई : निचले क्रम के बल्लेबाजों जफर गौहर और आमद बट की आठवें विकेट के लिये 63 रन की अटूट साझेदारी से दो बार के चैंपियन पाकिस्तान ने सोमवार को यहां रोमांचक मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी।

पाकिस्तान ने 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के सात बल्लेबाज 142 रन पर गंवा दिये थे लेकिन मैन आफ द मैच गौहर (नाबाद 35) और बट (नाबाद 26) ने जांबाज खेल दिखाकर पांच गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान फाइनल में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बिल रोड्स (नाबाद 76) और रेयान हिगिन्स (56) के अर्धशतकों की मदद से खराब शुरूआत से उबरकर सात विकेट पर 204 रन बनाये थे। पाकिस्तान ने इसके जवाब में सात विकेट पर 205 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान को इनाम उल हक (28) और कप्तान समी असलम (18) ने पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन 16 रन के अंदर चार विकेट गंवाने से उसकी टीम बैकफुट पर चली गयी।

सौद शकील (45) और आमिर हमजा (35) ने पांचवें विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से उबारा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 08:51

comments powered by Disqus