Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 09:31

नई दिल्ली : मेजबान भारत के निराशाजनक अभियान का अंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों पेनल्टी शूटआउट में मिली हार से हुआ और अपनी मेजबानी में हुए जूनियर विश्व कप में टीम 10वें स्थान पर रही।
निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंचा जिसमें पाकिस्तान 4-2 से विजयी रहा। दोनों टीमों के क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद ही सभी की नजरें इस मुकाबले पर थी लेकिन भारतीय टीम ने घरेलू दर्शकों को पूरी तरह निराश किया। बेहद हाइप के बीच हो रहे इस मुकाबले में फारवर्ड पंक्ति में तालमेल का साफ अभाव था तो डिफेंस फिर कमजोर नजर आया। पिछले जूनियर विश्व कप में भारत नौवें स्थान पर रहा था।
पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिये गुरजिंदर सिंह और तलविंदर सिंह ने गोल किये जबकि इमरान खान और सतबीर सिंह के निशाने चूके। वहीं पाकिस्तान के लिये मोहम्मद इरफान, मोहम्मद तौसिक, कप्तान मोहम्मद उमर भुट्टा और दिलबर मोहम्मद ने गोल किये जबकि मोहम्मद रिजवान जूनियर का निशाना चूका।
इससे पहले शुरुआती मिनटों में गोल गंवाने की आदी हो चुकी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी आठवें मिनट में बढत बनाने का मौका दे दिया और यह बढत हूटर से पांच मिनट पहले तक बरकरार रही। ड्रैग फ्लिकर गुरजिंदर सिंह ने 65वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को ज्यों ही बराबरी के गोल में बदला, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अच्छी खासी तादाद में जमा दर्शकों का उत्साह देखते बनता था। मैदान में अचानक अनेक तिरंगे लहराते दिखाई देने लगे और इंडिया इंडिया का शोर तेज हो गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 09:31