Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 21:42

कराची : पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम को हटाया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2015 विश्व कप के लिए नया सहयोगी स्टॉफ चाहता है। बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि इस बात के संकेत मिले हैं कि अकरम को टीम के गेंदबाजी कोच पद से हटाकर उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करने के लिए कहा जा सकता है। सूत्रों ने कहा, इस तरह के संकेत हैं लेकिन बोर्ड ने अभी तक अकरम पर फैसला इसलिए नहीं किया गया है क्योंकि पूर्व बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने उन्हें दो साल के अनुबंध पर रखा था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 21:42