Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 23:30

इस्लामाबाद : शहिद अफरीदी ने जैसे ही रविचंद्रन अश्विन पर लगातार दो छक्के लगाये पाकिस्तान में जीत का जश्न मनने लगा और लोगों ने पटाखे फोड़े और हवा में गोलियां चलायी। भारत के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत के बाद पाकिस्तान के क्वेटा, पेशावर, कराची और यहां तक कि रावलपिंडी में भी हवा में गोलियां चलाये जाने की रिपोर्ट है। इसके अलावा आतिशबाजी से भी आसमान चमकने लगा। लोगों ने पंजाबी धुनों पर सड़कों पर नाच किया। सभी शहरों की तरह इस्लामाबाद में भी आज मैच के दौरान सड़कों पर बहुत कम वाहन थे। इस्लामाबाद के कई रेस्टारेंट में बड़ी स्क्रीनों पर मैच देखने की व्यवस्था की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 23:30