BCCI से बातचीत के लिए समिति गठित करेगा PCB

BCCI से बातचीत के लिए समिति गठित करेगा PCB

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से बातचीत के लिये चार सदस्यीय विशेष समिति गठित करने का फैसला किया है। यह समिति भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की बहाली पर बीसीसीआई से बातचीत करेगी। पूर्व टेस्ट कप्तान और बोर्ड का कामकाज देख रही प्रबंध समिति के सदस्य जहीर अब्बास ने बताया कि यह समिति अन्य देशों के साथ भी रिश्तों में सुधार करने का प्रयास करेगी।

जहीर ने कहा, ‘‘समिति में बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी और पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान भी शामिल होंगे जो कि प्रबंध समिति के सदस्य भी है। दो अन्य सदस्यों को समिति में लिया जाएगा। इनमें से एक क्रिकेटर होगा। ’’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो समिति के सदस्य बीसीसीआई से बात करने के लिये भारत का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सेठी और शहरयार खान दोनों अनुभवी है और भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की कोशिश शुरू करने के लिये उन्हें सरकार का समर्थन हासिल है। ’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 13:39

comments powered by Disqus