`वन डिश` नियम के उल्लंघन करने पर पाक क्रिकेटर पर केस

`वन डिश` नियम के उल्लंघन करने पर पाक क्रिकेटर पर केस

लाहौर : पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज के खिलाफ यहां उनके आवास पर उनके निकाह के सिलसिले में दी गई पार्टी में ‘एक व्यंजन’ के नियम का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम ने यहां गार्डन टाउन में रियाज के आवास पर कल रात छापा मारा और उनके खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की। इस धारा के तहत विवाह समारोह में एक से अधिक व्यंजन परोसने पर प्रतिबंध है।

रियाज का निकाह 28 नवंबर को होना है। नौ करोड़ की आबादी वाले पंजाब प्रांत में सरकार ने विवाह समारोह में एक से अधिक व्यंजन परोसने पर प्रतिबंध लगा रखा है और यह समारोह रात 10 बजे से अधिक भी नहीं चलना चाहिए।

रियाज के पिता शेख सिकंदर ने कहा, पुलिस कैसे छापा मारकर मेरे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है जब हम विवाह समारोह अपने घर के अंदर कर रहे थे। सिकंदर ने कहा कि छापा मारने वाली टीम की अगुआई कर रहा पुलिस अधिकारी ‘कुछ पैसे’ चाहता था और जब उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो एक व्यंजन के नियम का उल्लंघन करने का हवाला देकर मामला दर्ज कर लिया गया।

एसएचओ अदनान मकसूद ने कहा कि पुलिस ने शहर जिला सरकार के अधिकारी मोहम्मद आमेर की शिकायत पर क्रिकेटर के घर पर छापा मारा था। पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 21:00

comments powered by Disqus