Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 00:03
कराची : पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शुक्रवार को लाहौर में पोलिया की दवा पिलाई गई। पाकिस्तान को अपने ऊपर लगी विश्व स्वास्थ्य संगठन की यात्रा पाबंदियों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह पाबंदियां इसलिए लगाई गई हैं क्योंकि पाकिस्तान इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने में विफल रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों ने यूनिसेफ के टीकाकरण अभियान के समर्थन में और लोगों के बीच इस जानलेवा विषाणु के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पोलिया की दवा पी। लेकिन एक सूत्र ने कहा कि यह दवा इसलिए भी पिलाई गई क्योंकि पाकिस्तान टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 00:03