Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 14:04

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि राष्ट्रीय टीम बल्लेबाजी में इसलिए परेशानियों से जूझ रही है क्योंकि टीम में कोई अच्छा रोल मॉडल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने टीम की हार के लिये कप्तान मिसबाह उल हक को दोषी ठहराया। यूसुफ ने कहा कि यह दुखद है कि पाकिस्तान की वर्तमान टीम में भारतीय टीम जैसा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है।
उन्होंने कहा, हमारे पास रोहित शर्मा या विराट कोहली जैसो कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं है, क्योंकि हमने अपने नये बल्लेबाजों के लिये गलत रोल माडल विकसित कर दिये। पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक यूसुफ ने कहा कि उन्होंने जावेद मियादाद और इंजमाम उल हक जैसे खिलाड़ियों को अपना आदर्श माना लेकिन पिछले कुछ वर्ष में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी गलत रोल माडल्स का अनुसरण करने लग गये हैं।
उन्होंने कहा, भारत में उन्होंने बेहतर बल्लेबाज इसलिए तैयार किये क्योंकि उनके युवाओं ने सही रोल माडल का अनुसरण किया। इसके अलावा उनके चयनकर्ताओं और व्यवस्था ने अपने युवा बल्लेबाजों को आत्मविश्वास के साथ अपना विकास करने और आगे बढ़ने का मौका दिया। मुझे नहीं लगता कि उनकी व्यवस्था में किसी तरह का पक्षपात या पूर्वाग्रह है। पाकिस्तान बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका से भी वनडे श्रृंखला 1-4 से हार गया। यूसुफ ने वर्तमान स्थिति के लिये कप्तान मिसबाह को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, वह अन्य बल्लेबाजों के लिये गलत उदाहरण है क्योंकि तेज गेंदबाजों के सामने उसकी तकनीक संदेहास्पद है तथा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के लिये उसके पास तमाम तरह के स्ट्रोक नहीं हैं। कप्तान को प्रेरक की भूमिका भी निभानी होती है लेकिन उसमें बड़ा स्कोर बनाने और मैच जिताने की क्षमता भी नहीं है। यूसुफ ने कहा, मिसबाह की बल्लेबाजी तकनीक अजीब है और वह उन बल्लेबाजों में शामिल है जो रन बनाने के लिये काफी गेंद खर्च करता है। वह प्रभावशाली पारी खेलने में सक्षम नहीं है। उसकी बल्लेबाजी का स्वार्थी तत्व अब हमारे अन्य खिलाड़ियों में भी दिखने लगा है। उन्होंने कहा, मिसबाह यदि वनडे में अधिक रन बना रहा है तो उसका कारण नियमों में बदलाव है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 14:04