पाक को उम्मीद, दुबई में चमकेगा सूरज और स्पिनर

पाक को उम्मीद, दुबई में चमकेगा सूरज और स्पिनर

पाक को उम्मीद, दुबई में चमकेगा सूरज और स्पिनर दुबई : पहला टेस्ट मैच ड्रा छूटने के बाद पाकिस्तान को उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट मैच के लिये मौसम साफ रहेगा और उनके दोनों स्पिनर इसमें अपना कमाल दिखाने में सफल रहेंगे। लगातार बारिश के कारण दोनों टीमें आज (मंगलवार) को अभ्यास नहीं कर पायी लेकिन अगले पांच दिन में मौसम साफ रहने की भविष्यवाणी की गयी है।

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि बुधवार से मौसम साफ रहेगा और हमें पांच दिन तक अच्छा मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैंने विकेट नहीं देखा है क्योंकि यह कवर से ढका हुआ था लेकिन दुबई में अमूमन टेस्ट मैच के लिये विकेट अच्छा होता है।’’

मिसबाह को अपने स्पिनरों सईद अजमल और अब्दुल रहमान पर भरोसा है। अजमल पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की दूसरी पारी में 49 ओवरों में कोई विकेट नहीं ले पाये थे। उस मैच में श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 157 रन की पारी खेली थी। मैथ्यूज की बेजोड़ पारी से श्रीलंका पहली पारी में 179 रन से पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान के सामने 302 रन का लक्ष्य रखने में सफल रहा था।

पाकिस्तान ने आखिर में दो विकेट पर 158 रन बनाये। अजमल के 31 टेस्ट मैचों के करियर में यह पहला अवसर है जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 17 से अधिक ओवर किये और उन्हें विकेट नहीं मिला। अजमल ने दुबई स्टेडियम में 24 विकेट लिये हैं और मिसबाह को फिर से स्पिनरों की मददगार पिच की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 18:52

comments powered by Disqus