Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 00:16
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशिया कप और विश्व टी20 में भाग लेने के लिये राष्ट्रीय टीम को बांग्लादेश भेजने के लिये आज सरकार से मंजूरी मिल गयी। पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान इन दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिये बांग्लादेश दौरे पर जाएगा।’
पाकिस्तान ढाका में पाकिस्तानी विरोधी प्रदर्शनों के कारण अपनी टीम को बांग्लादेश भेजने को लेकर आशंकित था। अधिकारी ने कहा, ‘हमें इन दोनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये मंजूरी मिल गयी है। हमने एशिया कप के दौरान हमारी टीम के लिये बंदोबस्त का जायजा लेने के लिये सुरक्षा अधिकारी को भेजा और उन्होंने सकारात्मक रिपोर्ट दी है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 00:16