क्रिकेट संबंध बहाल करने पर भारत और पाक सहमत

क्रिकेट संबंध बहाल करने पर भारत और पाक सहमत

क्रिकेट संबंध बहाल करने पर भारत और पाक सहमत लाहौर : पाकिस्तान ने आज पुष्टि की कि भारत के खिलाफ छह पूर्ण क्रिकेट सीरीज खेलने पर सहमत बन गई है। इन दोनों देशों ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। पाकिस्तान को अगले आठ वर्षों में चार सीरीज की मेजबानी की उम्मीद है। उसके क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में भारत के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, पाकिस्तान के लिए 2015 से 2023 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार उसे भारत के साथ छह सीरीज खेलनी हैं जिनमें से चार की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। उन्होंने कहा कि इन छह सीरीज में, 14 टेस्ट, 30 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। पीसीबी को उम्मीद है कि इन सीरीज के लिए जल्द से जल्द लिखित में कानूनी करार हो जाएगा।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 23:20

comments powered by Disqus