Last Updated: Friday, January 3, 2014, 17:52

अबुधाबी : पाकिस्तान को शुक्रवार को तब करारा झटका लगा जब विकेटकीपर अदनान अकमल उंगली में फ्रेक्चर के बाद श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि अकमल अबुधाबी में पहले टेस्ट के तीसरे दिन कैच लेते हुए चोटिल हो गए थे। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘अकमल तीसरे दिन अंतिम गेंद में कैच लेते हुए चोटिल हो गए जिससे उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गई। इससे वहल तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बचे हुए मुकाबले नहीं खेल पायेंगे। टीम प्रबंधन के आग्रह पर राष्ट्रीय चयन समिति ने सरफराज अहमद को टेस्ट टीम से जुड़ने के लिये भेजने का फैसला किया है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 17:52