Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 21:01

कराची : पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र ने हाल में संन्यास लेने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में लिखे संपादकीय में कहा है कि उनकी इतने लंबे समय तक खेलने की क्षमता और प्रदर्शन की निरंतरता उन्हें अपने समकक्ष दिग्गज खिलाड़ियों से अलग करती है और एक समय वह विश्व में निर्विवाद रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे।
तेंदुलकर के बेहतरीन करियर का अंत शनिवार को हुआ जब उन्होंने अपना 200वां टेस्ट खेला।
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने ‘सचिन’ शीषर्क के संपादकीय में लिखा, ‘‘अविश्वसनीय रूप से लगभग चौथाई शताब्दी के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान सचिन निरंतरता के प्रतीक रहे। उन्होंने अपने करियर का अंत टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर के रूप में किया और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक के उनके रिकार्ड की निश्चित तौर पर कभी बराबरी नहीं की जा सकेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर में कभी लारा जैसी धमक, वा जैसा साहस या संगकारा जैसा स्टाइल नहीं रहा लेकिन एक चीज उनके पास ऐसी थी जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता और वह थी लंबे समय तक खेलने की क्षमता।’’
संपादकीय में तेंदुलकर के आलोचकों की खिल्ली उड़ाते हुए कहा गया, ‘‘अब यह फैशन बन गया है कि सचिन का विरोधी रुख अपनाओ, यह बोलो कि कई बल्लेबाजों का औसत उनसे बेहतर है और उसके शतक ऐसा लगता कि लगभग हमेशा हार के दौरान बने।’’
इसमें कहा गया, ‘‘लोग यह भूल गए कि 1994 से 2004 के स्वर्णिम समय, जो किसी खिलाड़ी का औसत करियर होता है, के दौरान सचिन निर्विवाद रूप से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। पिछले कुछ साल में उनकी फार्म में आई गिरावट उम्रदराज क्रिकेटर के साथ होने वली आम बात, सचिन अधिकांश क्रिकेटरों की तुलना में उम्र के असर को लंबे समय तक टालने में सफल रहा।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 17, 2013, 21:01