श्रीलंका के खिलाफ लय बरकरार रखने उतरेगा पाक

श्रीलंका के खिलाफ लय बरकरार रखने उतरेगा पाक

श्रीलंका के खिलाफ लय बरकरार रखने उतरेगा पाक शारजाह : अच्छे फार्म में चल रही पाकिस्तान की टीम बुधवार से श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

पाकिस्तान ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। यह उसकी इस टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला में पहली जीत थी। पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में अभी श्रीलंका से दो पायदान नीचे छठे स्थान पर है लेकिन कप्तान मिसबाह उल हक को विश्वास है कि उनके खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाये गये अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

मिसबाह ने कहा, ‘‘एक और कड़ी श्रृंखला से पहले हमारे खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं और हमें उम्मीद है कि हमने दक्षिण अफ्रीका में जो लय हासिल की थी उसे यहां जारी रखेंगे।’’ पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के बिना खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने टी20 श्रृंखला के दौरान इरफान के कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने स्वीकार किया पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत है।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। उनके पास तेज गेंदबाजी और स्पिन का अच्छा मिश्रण है। वे किसी भी समय जवाबी हमला कर सकते हैं।’’

श्रीलंका को पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने और बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की कमी खलेगी। इन दोनों ने श्रृंखला से बाहर रहने का फैसला किया था। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के बाद तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 22:25

comments powered by Disqus