Last Updated: Monday, March 10, 2014, 21:42
कराची : अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये पाकिस्तानी टीम इसकी तैयारी के मद्देनजर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की संक्षिप्त वनडे सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से तीन वनडे के लिये पुष्टि मिल गयी है जो विश्व कप शुरू होने से पहले फरवरी के शुरू में खेले जायेंगे। विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे।
पीसीबी अधिकारी ने कहा, हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को यह संक्षिप्त श्रृंखला कराने के लिये आग्रह किया था क्योंकि हम अपनी टीम के लिये समान हालात में कुछ अभ्यास चाहते थे और उन्होंने अब सहमति जता दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 21:42