आडवाणी ने चावला को हराकर 24वां राष्ट्रीय खिताब जीता

आडवाणी ने चावला को हराकर 24वां राष्ट्रीय खिताब जीता

आडवाणी ने चावला को हराकर 24वां राष्ट्रीय खिताब जीता लखनऊ : विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी (पीएसपीबी) ने शुक्रवार को यहां 81वीं मनीष राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप में रेलवे के कमल चावला पर 6-3 की शानदार जीत से अपना छठा राष्ट्रीय स्नूकर खिताब अपने नाम किया।

आठ बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने टूर्नामेंट में 145 के ब्रेक से शुरुआत की थी जो चैम्पियनशिप का सर्वश्रेष्ठ ब्रेक था। उन्होंने चैम्पियनशिप में 139 अंक के अंतिम फ्रेम से समापन किया।

यह आडवाणी का ओवरआल 24वां खिताब है। उन्होंने अपना यह खिताब भारतीय महिलाओं को समर्पित किया।

उन्होंने कहा, ‘भरतीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेना हमेशा ही गर्व की बात होती है और इसे जीतना शानदार है। मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इस खिताब को भारतीय महिलाओं को समर्पित करता हूं।’ आडवाणी अब हैकोउ विश्व ओपन के लिए चीन रवाना होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 23:07

comments powered by Disqus